कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में जिस बल्लेबाज का बल्ला सबसे ज्यादा चला है वो डेविड वार्नर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग कर रहे वार्नर ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 574 रन बनाए। ऑरेंज कैप होल्डर वार्नर के बल्ले से इस सीजन सात अर्धशतक निकल चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी जड़ने वाले वार्नर ही हैं।

ipl में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक,देखें टाॅप 5 लिस्ट

डेविड वार्नर - 43 हाॅफसेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लीग में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी माने जाते हैं। वार्नर ने अब तक 124 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 42.87 की औसत से 4588 रन निकले। इस दौरान वार्नर ने चार शतक और 43 अर्धशतक लगाए। वह आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

ipl में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक,देखें टाॅप 5 लिस्ट

विराट कोहली - 36 हाॅफसेंचुरी

इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का आता है। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल रन हों मगर हाॅफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में वह पीछे रह गए। कोहली ने अब तक 173 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36 अर्धशतक और 5 शतक सहित कुल 5335 रन बनाए हैं।

ipl में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक,देखें टाॅप 5 लिस्ट

सुरेश रैना - 36 हाॅफसेंचुरी

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर हैं। वह सालों से अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते आए हैं। रैना के नाम 187 आईपीएल मैचों में 33.74 की एवरेज से 5230 रन दर्ज हैं। इसमें कुछ रन रैना ने गुजरात लायंस के लिए बनाए हैं। रैना के नाम एक शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।

ipl में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक,देखें टाॅप 5 लिस्ट

गौतम गंभीर - 36 हाॅफसेंचुरी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। गंभीर ने 154 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 154 मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 4217 रन निकले।

ipl में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक,देखें टाॅप 5 लिस्ट

10 साल पहले आईपीएल में ऐसे दिखते थे विराट कोहली

IPL छोड़कर जा रहा वो बल्लेबाज, जिसने इस सीजन पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए

शिखर धवन -  36 हाॅफसेंचुरी

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन आईपीएल में चार टीमों का हिस्सा रहे हैं। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज धवन ने डेक्क्न चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 154 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले। हालांकि वह कोई शतक नहीं लगा पाए।