कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में आरसीबी की कमान संभाल रहे विराट कोहली का गुस्सा जग जाहिर है। बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कोहली इतने आगबबूला हो गए कि अपने साथी खिलाड़ी को ही गाली दे बैठे। ये वाक्या पंजाब के 20वें ओवर में हुआ। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। गेंद उमेश यादव के हाथों में थी और सामने स्ट्राइक पर थे रविचंद्रन अश्विन। अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर अश्विन ने फिर जोरदार प्रहार किया मगर गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाती, उससे पहले कोहली ने लपक लिया। अश्विन का कैच पकड़ने के बाद विराट काफी जोश में आ गए।


अश्विन ने फेंक दिए अपने ग्लव्स
विराट ने कैच पकड़ते ही अश्विन को पहले गाली दी, फिर उन्हें मांकडिंग की याद दिलाते हुए चिढ़ाया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का ये रिएक्शन देख अश्विन मैदान में तो उनसे कुछ कह नहीं पाए, मगर डग आउट पहुंचते ही ग्लव्स निकालकर फेंक दिए। इस वाक्ये के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पाॅल काॅलिंगवुड ने विराट के इस कदम को सराहनीस बताया वहीं कुछ यूजर्स ने विराट की इस हरकत की आलोचना की। यूजर्स का कहना है कि अश्विन भी भारतीय क्रिकेटर रहे हैं ऐसे में विराट को अपने साथी खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।

IPL छोड़कर जा रहा वो बल्लेबाज, जिसने इस सीजन पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए

IPL में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा लगाते हैं अर्धशतक, देखें टाॅप 5 लिस्ट

पटरी पर लौटी आरसीबी

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी पटरी पर लौट आई है। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी आखिरी पांच मैचों में चार में जीत दर्ज करके प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा कर ली हैं। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स की तूफानी 82 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के खोकर 202 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बना सकी। इस वजह से पंजाब को सीजन की सीजन की छठी हार झेलनी पड़ी।