आईएस ने बनाए ईसाई बंधक

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने आतंक प्रभावित क्षेत्र से भाग रहे 88 ईरिट्रियन ईसाइयों को एक बार फिर बंधक बना लिया है। यह सभी इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र से भागकर यूरोपीय देशों में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीबिया के त्रिपोली से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अगवा किया गया है। इसके बावजूद तीन लोग इस मास किडनैपिंग से बच निकलने में कामयाब हो गए।

कुरान की आयतों के बारे में पूछा

आतंकियों से बचकर निकले लोगों ने बताया कि आतंकियों ने उन्हें रास्ते में रोका। इसके बाद सभी लोगों से कुरान की आयतें सुनाने को कहा गया। इनमें से जितने लोगों ने आयतों की जानकारी नहीं दी वे उन्हें अपने साथ लेकर चले गए। ईसाइयों को हिंसा प्रभावित क्षेत्र से निकलवाने में लगी महिला ने बताया कि मुस्लिम और ईसाईयों को अलग-अलग ट्रकों में भरकर ले जाया गया है। इसके साथ ही महिलाओं को भी अलग कर दिया गया है। इससे पहले भी आईएस ने एथिपियाई ईसाइयों को किडनैप करके उसका सरकलम कर दिया था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk