ISIS ने हैक किया फ्रेंच टीवी चैनल

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने बुधवार को एक फ्रेंच टीवी चैनल 'टीवी5मोंड' को हैक करके सनसनी मचा दी. हैकिंग की सूचना मिलते ही चैनल के अधिकारियों ने हैकिंग की पुष्टि की और रिकवरी के प्रयास शुरु कर दिए गए. इसके थोड़ी देर बाद ब्रॉडकॉस्टिंग युनिट पर अधिकार प्राप्त कर लिया गया. हैकर्स ने सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक करके एक नकाबपोश आतंकी की पिक्चर पब्लिश कर दी. इसके बाद हैकर्स ने कहा कि फ्रांसीसी सरकार ने आईएसआईएस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का साथ देकर माफ ना किए जाने योग्य गलती की है. फ्रांस इस गलती की सजा शार्ली हेब्दो और हायपर सीजर के रूप में भुगत चुका है जिसमें 17 लोगों की जान गई थी.

अभी तक बंद है वेबसाइट

'टीवी5मोंड' के डायरेक्टर ने इस हैकिंग पर बयान देते हुए कहा कि यह एक अभूतपूर्व और बिग स्केल हैकिंग एक्टिविटी थी. ज्ञात हो कि इस टीवी चैनल ने फिर से प्रसारण शुरु कर दिया है लेकिन अब भी सभी रिकॉर्डेड शोज का ही प्रसारण किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट अभी तक शुरु नहीं की जा सकी है. हैकर्स ने फ्रांसीसी सैनिकों से संबंधित चैनल कर्मचारियों के आईकार्ड्स को रिलीज कर दिया था. इसके अलावा हैकर्स ने कहा कि फ्रांस के खिलाफ सायबर जिहाद खत्म होने वाला नहीं है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk