यरुशलम (पीटीआई)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 11 फरवरी को एक दिन के लिए भारत आ रहे हैं। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीटीआई के सूत्रों इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि एक साल में उनकी यह भारत की दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह जनवरी, 2018 में भारत आये थे। जब इस महीने की शुरुआत में इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बत ने भारत का दौरा किया था, तब मोदी और नेतन्याहू ने फोन पर बात की थी। उस वक्त बेन-शब्बत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी।

नेतन्याहू ने भारत यात्रा की इच्छा जाहिर की
सूत्रों का कहना है कि इजराइली प्रधानमंत्री ने फिर से भारत आने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर मोदी ने सहमति जताई है। उनकी यह यात्रा 9 अप्रैल को केसेट (संसद) चुनाव से ठीक पहले आयोजित की गई है। बता दें कि नेतन्याहू ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में इजराइल के पक्ष को मजबूत करने के लिए कई विदेशी यात्राएं की हैं, उनके समर्थकों का दावा है कि वे इजराइल के ऐसे इकलौते नेता हैं जो उनके देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक समर्थन जुटा सकते हैं। गौरतलब है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इससे पहले 14 जनवरी, 2018 को छह दिन के भारत दौरे पर आये थे। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। इस यात्रा की खास बात यह थी कि 15 साल बाद कोई इजराइली प्रधानमंत्री भारत आया था।

अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी यरुशलम को माना इजराइल की राजधानी

 

International News inextlive from World News Desk