-हल्द्वानी से मिर्थी आईटीबीपी मुख्यालय को आ रही थी बस

-हजेती और बरड़ बैंड के बीच हुई दुर्घटना, हादसे में दो घायल

पिथौरागढ़: हल्द्वानी से सातवीं वाहिनी मुख्यालय आईटीबीपी मिर्थी को आ रही वाहिनी की एक बस अस्कोट-कर्णप्रयाग मार्ग में सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। हजेती और बरड़ बैंड के बीच हुए हादसे से बस में सवार एक जवान की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए।

शनिवार शाम हल्द्वानी से आईटीबीपी की एक बस मिर्थी आईटीबीपी मुख्यालय को आ रही थी। अस्कोट-कर्णप्रयाग मार्ग में हजेती और बरड़ बैंड के मध्य बस सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार राकेश कुमार (36) पुत्र अक्षर सिंह ग्राम बैटी, तहसील सरकाघाट ,जिला मंडी , हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार विष्णु कुमार शर्मा पुत्र प्रभु जैन शर्मा निवासी वादीकुई प्रतापपुरा,तहसील बसवा जिला दौसा, राजस्थान और विजय चौधरी (34) पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम किरौधा जिला नागौर, राजस्थान घायल हो गए। जिसमें विष्णु कुमार शर्मा की हालत गंभीर है, तीनों जवान सातवीं वाहिनी आईटीबीपी मिर्थी में तैनात हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार थल और बेरीनाग के मध्य ओएफसी लाइन बिछाई जा रही है। पहाड़ की तरफ काटी गई सड़क का मलबा बेतरतीब ढंग से सड़क में फैलाया गया है, जो दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।