व्यापारी हैं परेशान, फाइनेंशियल ईयर हो चुका है समाप्त

जीएसटी काउंसिल ने अब तक नहीं जारी किया है कोई नोटिफिकेशन

ALLAHABAD: जीएसटी के एक वर्ष पूरे होने के बाद जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ लोगों को राहत तो दी है। लेकिन रिटर्न मिसमैच को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी न होने से व्यापारियों की आईटीसी फंस गई है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 समाप्त हो चुका है।

काउंसिल ने किया था वादा

जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी काउंसिल ने पुराने स्टॉक पर आईटीसी का लाभ व्यापारियों को देने का वादा किया था। कुछ व्यापारियों ने आईटीसी का लाभ लिया भी, वहीं उन व्यापारियों को आईटीसी नहीं मिल पा रहा है, जिन व्यापारियों ने सेल का जीएसटीआर-1 भरने के बाद रिटर्न मिसमैच होने पर रेक्टीफिकेशन डाला है। वहीं जीएसटीआर-2 ओपेन न होने की वजह से परचेज का रेक्टीफिकेशन नहीं हो पा रहा है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 समाप्त हो चुका है।

मिसमैच पर जीएसटी काउंसिल को निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि बड़ी संख्या में व्यापारियों को आईटीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ ही जीएसटी काउंसिल तक व्यापारियों की समस्या पहुंचाई गई है।

संतोष पनामा

संयोजक, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति