iTwin, a pair of identical USB drives that share data exclusively between them over any connection without being accessible to any other system.

iTwin एक ऐसी डिवाइस है जिससे आप बगैर किसी थर्ड पार्टी की मदद लिए अपनी हार्ड डिस्क का डाटा सिक्योर तरीके से वर्ल्ड में कहीं से भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ये एक वायरलेस सिसटम है और बहुत सिम्पल है जिसमें कोई भी कॉम्प्लीकेटेड सॉफ्टवेयर नहीं यूज़ होता है.

चेन्नई में पैदा हुए Lux  Ananthraman  ने Kal Takru के साथ मिलकर iTwin बनाया है.  Lux  Ananthraman ने बताया कि इसे यूज़ iTwinकरना बहुत ही आसान है. आप वर्ल्ड के किसी भी कोने में बैठे हो और अपने हार्ड डिस्क का डाटा ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आप के पास जो भी कमप्यूटर हो उसमें अपनी USB drive लगाएं और आपके सिसटम में जो भी डाटा है उसे बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से मिनटों में ऐक्सेस कर लें. इसे ऐक्सेस करने के लिए बस आपके ज़रूरत है इंटरने़ट कनेकशन की.

Lux  Ananthraman ने इसकी टेकनोलोजी और Kal Takru ने इस डिवाइस के ऑपरेशन्स बनाए हैं. 

Dropbox  और Sugarsync जैसी सर्विसेस से आप इस तरह से डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं पर iTwin यूज़ करने से ये फायदा रहता है कि डाटा आपके सिसटम में रहता है डाटा ट्रानसफर इन्क्रिपटेड होता है जिसका मतलब पूरा सेटअप आपके कन्ट्रोल में रहता है और सब कुछ सिक्योर तरीके से हो जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि पूरा प्रोसेस बहुत ही यूज़र फ्रैन्डली है और इसके लिए कोई भी खास सैटिंग्स नहीं करनी पड़ती है.

अगर आप की इन दो USB’s में से कोई एक खो जाए तो टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. दूसरी USB को अनप्लग कर के अपने डाटा को सिक्योर रख सकते हैं और दूर से बैठे हुए ही आप खोई हुई USB को डिसेबलकर सकते हैं. इसके लिए डिवाइसिस को फर्स्ट टाइम पेयर करते वक्त आपको उसमें पॉसकोड डालना होगा.

अभी तो ये डिवाइस यू एस और यूरोप में मिलेगी पर बहुत ही जल्द यानि आने वाले नए साल में iTwin इंडिया मार्केट्स में अवेलबल होगी. iTwin 99$ की है जिसे आप इंडिया में Rs. 5,000 में खरीद सकते हैं.