- यूपी के प्रभारी जेपी नड्डा ने चुनावी तैयारियों के बारे में बताया

- गठबंधन को बताया मोदी का डर, कांगे्रस करती है शरारतपूर्ण प्रचार

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सपा और बसपा गठबंधन को लेकर बोले कि इसका अंदाजा हमें पहले से था, इसलिए यूपी में इस बार 50 फीसद वोट बैंक अपने पाले में करने की रणनीति बनाई गयी है। यह गठबंधन पीएम मोदी के डर की वजह से हुआ है। यूपी में भाजपा करिश्माई प्रदर्शन करेगी। वहीं कांग्र्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शरारतपूर्ण प्रचार करती है। नड्डा ने इसके बाद पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों पर गहन मंथन भी किया।

जल्द देंगे आरक्षण का लाभ

यूपी का प्रभारी बनने के बाद बुधवार को पहली बार राजधानी आए जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि  यूपी सरकार जल्द ही सूबे में गरीब सवर्णों को दिए गए दस फीसदी आरक्षण से जुड़ा कानून बनाने की पहल करेगी। कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण में बिना कोई बदलाव किए सवर्ण आरक्षण का फार्मूला बनाया गया है। पीएम मोदी ने सत्ता संभालते ही घोषणा की थी कि मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी। पिछले साढ़े चार सालों में गरीबों के कल्याण के लिए बनाए गए कार्यक्रमों को समय पर लागू किया गया है। बीजेपी विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी और उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रदेश और देश की जनता प्रधानमंत्री पर भरोसी करेगी। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय, लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी नरोत्तम मिश्रा के अलावा तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

पार्टी कार्यक्रमों पर की चर्चा

तत्पश्चात जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से आमजन को भाजपा से जोड़ा जाए। बैठक में जल्द होने वाले सैनिक सम्मान, शक्ति केंद्र सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन और मेरा परिवार भाजपा परिवार सहित कई अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किये जाने वाले कमल कप खेल प्रतियोगिता व युवा संसद, महिला मोर्चा के कमल शक्ति अभियान, किसान मोर्चा के किसान कुंभ ग्रामसभा अभियान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोकसभा सम्मेलन व अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही लोकसभा संचालन समिति की भी बैठक हुई तथा लोकसभाओं के 19 समूहों (क्लस्टर) के प्रमुखों की बैठक भी हुई।

जन्मदिन पर मायावती ने मुस्लिमों के लिए की ये खास डिमांड, कांग्रेस पर भी किया वार

National News inextlive from India News Desk