JAMSHEDPUR: जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी शहर के सिनेप्रेमियों की भीड़ उमड़ी। एनएच-फ्फ् स्थित आईलेक्स में चल रहे फिल्मोत्सव में इस बार 'इंस्पाय¨रग मिलियंस विथ ग्लोरियस सिनेमा' के थीम पर फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसमें इंडियन शोकेस, व‌र्ल्ड पैनोरामा, कंट्री फोकस, जागरण शॉ‌र्ट्स, बायोपिक, रेट्रोस्पेक्टिव, डॉक्यूमेंट्री आदि हैं। सुबह क्क् बजे प्रदर्शित अंग्रेजी फिल्म 'डेथ फॉर सेल' से रात आठ बजे बांग्ला फिल्म 'पोस्तो' तक जमे रहे।

दूसरे दिन क्0 फिल्में दिखाई गई

फिल्मोत्सव का आगाज आठ सितंबर को निर्देशक संकल्प रेड्डी की फिल्म 'द गाजी अटैक' से हुआ था, जबकि दूसरे दिन दर्शकों में 'नाम शबाना' का क्रेज भी वैसा ही रहा। दूसरे दिन कुल क्0 फिल्में दिखाई गई, जिसमें सभी फिल्में एक से बढ़कर एक थीं। खास बात यह रही कि दर्शक इनमें क्9-ख्0 का चयन नहीं कर पा रहे थे। उन्हें सभी फिल्मों ने प्रभावित किया। शाम पांच बजे राजकपूर निर्देशित फिल्म 'बॉबी' देखने कुछ बुजुर्ग दर्शक भी आए थे। शनिवार की अंतिम फिल्म बांग्ला की 'पोस्तो' रही, जिसमें दर्शकों ने निर्देशक शिबू प्रसाद व नंदिता राय की भरपूर तारीफ की। फिल्मोत्सव का समापन रविवार को होगा, जिसमें दोपहर तीन बजे से 'अनारकली ऑफ आरा' दिखाई जाएगी, तो इसके ठीक बाद शाम पांच बजे से इस फिल्म के निर्देशक अविनाश दास थियेटर में दर्शकों से रूबरू होंगे।