लक्खा के भजनों में गोते लगाते रहे बरेलियंस

Bareilly :श्री श्याम प्रभु खाटू वाले, भगवान शंकर, मां दुर्गा, मां गंगा को समर्पित नौवें पूर्ण रात्रि जागरण में भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे। ट्यूजडे को श्री श्याम सहारा सेवा समिति एवं मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी की ओर से बाबा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन हुआ। रात्रि जागरण में भक्ति गीतों के सुर सम्राट लखवीर ंिसंह लक्खा ने अपने नए और पुराने गीतों को सुनाकर बरेलियंस को गोते लगवाए। अखंड ज्योति के बाद लक्खा ने सबसे पहले आता रहूं तेरे द्वार सांवरे, फैन हैं जी फैन हैं श्याम तेरे फैन हैं, डमक डम डमरू बाजे, चंद्रमा मस्तक पर साजे जैसे अनेको भजनों को प्रस्तुत किया। उसके बाद श्रोताओं की डिमांड पर अपना प्रसिद्ध गीत प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी और अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो सुनाया तो श्रोता खड़े होकर झूमते हुए तालियां बजाने लगे। उसके बाद सर को झुका लो, शेरावाली को मना लो., बिगड़ी मेरी बना दे , ए शेरों वाली मइया। जैसे अनेकों गीतों को प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान लखवीर सिंह लक्खा ने गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया। समिति की ओर से लक्खा को गंगा रत्‍‌न शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिल्ली, जालंधर के कलाकारों से भजनों को प्रस्तुत किए। माता तारारानी की कथा के बाद प्रसाद वितरण हुआ उसके बाद कार्यक्रम का समापन जयकारों के बीच हुआ।

ये रहे मौजूद

आईडी आरोरा, सीएल शर्मा, अनिल अग्रवाल, राम गोपाल मिश्र,सेवादार सत्यप्रकाश, रजनीश सक्सेना, कंवल सिंह, सुनील खत्री, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।