लाहौर (रॉयटर्स)। भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ह्रदय समस्या के चलते रविवार को इस्लामाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया। सरकारी अधिकारी और शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने इस बात की पुष्टि की। रविवार को पीएमएल-एन ने एक ट्वीट किया, 'शुरु में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित होने से इनकार करने के बाद ... शरीफ अपने निजी डॉक्टर की सलाह पर जेल के बाहर इलाज कराने के लिए तैयार हो गए हैं।'

स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते
पंजाब के मुख्यमंत्री हसन अस्करी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदियाला जेल के डॉक्टरों ने नवाज शरीफ के ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) में बदलावों देखा है और हम उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि इस बार आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एल) को 64 सीटें मिली हैं। उनकी पार्टी ने इलेक्शन के दौरान धांधली का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।


नवाज को 10 साल की सजा
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। तीनों को फिलहाल आदियाला जेल में रखा है, जहां उन्हें 'बी' क्लास की सुविधाएं मिल रही हैं।

क्रिकेटर से पाकिस्तान के पीएम बनने तक का इमरान खान का सफर नहीं था आसान

पाकिस्तान चुनाव : इमरान के विपक्षियों ने चुनाव परिणाम को किया खारिज, फिर से इलेक्शन कराने की मांग

International News inextlive from World News Desk