कानपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों हालात काफी तनाव भरे हैं। इस दाैरान बीते कई दिनों पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम का उल्लंघन मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान सेना की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी में की जा रही गोलीबारी से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। खबरों की मानें तो नौशेरा के रिहाइशी इलाके में मोर्टार और गोलीबारी से कई घर गिर गए हैं। इससे आम नागरिकों में काफी दहशत है। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं।
पाकिस्तान की ओर से पुंछ में गोलीबारी जारी,एक ही फैमिली के 3 लोगों की माैत
भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही
वहीं सीमा पर लगातार फायरिंग और मोर्टार दाग रही पाकिस्तान सेना को भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है। कल भी पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी की थी। इसके अलावा बीते गुरुवार को भी उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर मोर्टार आदि दागे थे। इस दाैरान एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। बता दें कि बीती 14 फरवरी को पुलवामा टेरर अटैक में सीआरपीएफ के 41 जवानों के शहीद के बाद से  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आधी रात को पहुंचे दिल्ली, होगा मेडिकल चेकअप

पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर 'अभिनंदन', देश में जश्न का माहौल

National News inextlive from India News Desk