- शुक्लागंज गंगापुल के पास की घटना, गैंगमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन कराई धीमी

- ट्रैक किनारे लगे मिट्टी के ढेर को समतल करने के लिए अधिकारियों ने बुलाई थी जेसीबी

KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन आउटर स्थित गंगापुल शुक्लागंज में संडे की सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैक पर अचानक आई जेसीबी से टकराने से बच गई। गैंगमैन की सतर्कता से समय रहते ट्रेन के ड्राइवर को लाल झंडी दिखाकर ट्रेन की स्पीड को धीमा कराया। जिससे हादसा टल गया।

क्या थी पूरी घटना

रेलवे सोर्सेज के मुताबिक संडे की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे रेलवे पथ अधिकारियों ने गंगाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म चार के किनारे लगे मिट्टी के ढेर को समतल करने के लिए जेसीबी बुलाई थी। अभी जेसीबी ट्रैक पार ही कर रही थी कि उसी ट्रैक पर कानपुर से लखनऊ जाने वाली रिवर्स शताब्दी आ गई। यह देख गैंगमैन के पसीने छूट गए। उसने लाल झंडी दिखा ट्रेन को धीमा कराया। इसके बाद जेसीबी को ट्रैक से किनारे करा ट्रेन को रवाना किया गया। सोर्सेज के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक किनारे किए जाने वाली समतलीकरण के कार्य की जानकारी स्टेशन मास्टर को नहीं दी थी। साथ ही कोई ब्लॉक भी नहीं लिया था।