घरेलू उड़ानों में सस्ते किरायों को लेकर एक बार फिर से होड़ शुरू हो गई है. किफायती सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट के बाद अब जेट एयरवेज ने भी इसी तरह की पेशकश की है. जेट की स्कीम के तहत 2250-3800 रुपए में पैसेंजर देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर सकते हैं. यह एमाउंट सभी तरह के टैक्स सहित है. मगर इन टिकटों की बिक्री इस वीक ट्यूज्डे से संडे तक ही होगी. हालांकि ये टिकट दिसंबर तक वैध हैं. यानी अब से लेकर इस साल के अंत तक यात्री जब चाहें इस टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।

20 लाख सीट पर डिस्काउंट

जेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत 20 लाख सीट उपलब्ध हैं. इसमें किरायों की 4 कैटेगरी बनाई गई है. 750 किलोमीटर तक के लिए यात्रियों को 2250 रुपये देने होंगे. वहीं 750-1000 किलोमीटर की के लिए 2850 रुपये और 1000-1400 किलोमीटर के लिए 3300 रुपये चुकाने होंगे. 1400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी वाले स्थान के लिए टिकट की कीमत 3800 रुपये होगी. नरेश गोयल के स्वामित्व वाली यह एयरलाइंस 57 घरेलू रूटों पर रोजाना 450 उड़ानों का संचालन करती है.

पहले से कीजिए छुटि्टयों की तैयारी    

पिछले महीने ही स्पाइसजेट ने 2013 रुपये में घरेलू हवाई यात्रा की पेशकश की थी. उसने इसके लिए 10 लाख सीट उपलब्ध कराये थे. इसे यात्रियों ने हाथो हाथ लिया था. उसी तर्ज पर अब जेट को भी उम्मीद है कि उसकी योजना को अच्छा रिस्पांस मिलेगा. जेट एयरवेज के समूह सीसीओ सुधीर राघवन ने बताया कि यह विशेष योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो पहले से छुटि्टयों में जाने की योजना बनाते हैं.

National News inextlive from India News Desk