कई जगहों से शुरू होगी फ्लाइट
नई दिल्ली (आईएएनएस)।
मशहूर एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को नई दिल्ली और ढाका के बीच चलने वाली अपनी नई और दूसरी फ्लाइट सर्विस शुरू की है। एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह नई फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। कंपनी ने कहा, 'इस नई फ्लाइट की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है, अब सफर के दौरान लोगों के पास ज्यादा विकल्प होंगे। आगे कंपनी ने यह भी बताया कि दिल्ली के आलावा बंगलुरु, कोइम्बतुर, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और पुणे से भी ढाका की फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है।

सुविधाजनक साबित होगी फ्लाइट
जेट एयरवेज के निदेशक गौरंग शेट्टी ने कहा, 'भारत और बांग्लादेश की राजधानियों के बीच संचालन को विकसित करने की आवश्यकता थी। यह फ्लाइट लोगों के आने जाने के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी।' गौरतलब है कि जेट एयरवेज भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनियों में से एक है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। वैसे तो यह एयर इंडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, लेकिन हमेशा स्पाइस जेट और इंडिगो जैसे कंपनियां प्रतियोगियों में इससे आगे रहती हैं।

14 जुलाई से हज के लिए फ्लाइट, बरेली से 13 सौ यात्री जाएंगे मक्का

8 जून को ही पहली बार एयर इंडिया ने भरी थी विदेश के लिए उड़ान, मुंबई से लंदन 24 घंटे में

Business News inextlive from Business News Desk