Meerut : बंगाल के डीजीपी के घर चोरी की वारदात को हापुड़ के गैंग ने अंजाम दिया था। दिल्ली आरकेपुरम थाने की पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस की टीम मेरठ से माल बरामद करने आई थी। पुलिस ने माल की रिकवरी करने के बाद जेवर खरीदने वाले सर्राफ को अपने साथ ले गई। हंगामा करते हुए थाने में दिल्ली पुलिस का घेराव भी कर दिया था।

मेरठ पहुंची टीम

रविवार को दिल्ली के आरकेपुरम थाने के इंस्पेक्टर विजय सिंह दरिया टीम के साथ मेरठ पहुंचे। पुलिस की टीम हापुड़ के बदमाश रहीलुद्दीन को पीसीआर पर अपने साथ लेकर आई थी। टीम ने मेडिकल थाने में अपनी आमद दर्ज कराई। मेडिकल पुलिस को साथ लेकर शास्त्रीनगर के के-ब्लॉक में सर्राफ जय भगवान के घर पर छापा मारा। जय भगवान घर में ही ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं। पुलिस ने सर्राफ के बेट देवेंद्र को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जिस महिला को चोरी के जेवर बेचे गए थे, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। रहीलुद्दीन ने बताया कि करीब तीन लाख के जेवर देवेंद्र को बेच चुका है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि, उक्त गैंग ने बंगाल के डीजीपी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके घर से चोरी हुए सामान की रिकवरी भी की गई है, यह गिरोह मेरठ के सर्राफ को चोरी का सामान बेचता था। देवेंद्र को दिल्ली पुलिस की टीम मेडिकल थाने लेकर पहुंची तो दुकानदारों ने घेराव कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर को भीड़ के सामने किया तो मामले की सच्चाई सामने आ गई। तब जाकर पुलिस की टीम देवेंद्र को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई। एसओ संजीव यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने मदद मांगी थी, जो उन्हें मुहैया करा दी गई थी।