NOAMUNDI: झारखंड बॉ¨क्सग एसोसिएशन के सहयोग से अपने संचालन के क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील ने बुधवार को नोवामुंडी बॉ¨क्सग सेंटर में 12वीं झारखंड स्टेट बॉ¨क्सग चैंपियनशिप का आगाज कर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। चार दिवसीय चैंपियनशिप में झारखंड के 15 जिलों के 337 से अधिक उभरते मुक्केबाज खिताब के लिए मुकाबला करेंगे। कुल 60 महिला एवं लड़की मुक्केबाज पहली बार एनबीसी के ¨रग में उतरेंगी। फाइनल 29 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले दिन कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे। पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, सरायकेला खरसावां, रांची, हजारीबाग, सेरसा, लातेहार, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, गोड्डा, बोकारो, गढ़वा, टाटा बॉ¨क्सग सेंटर और अर्बन सर्विसेज की टीमें इस चैंपयनशिप में भाग ले रही हैं।

है सराहनीय कदम

पहली बार एनबीसी के 35 घरेलू मुक्केबाज भी इस चैंपयनशिप में भाग लेंगे। इस अवसर पर वीपी एचआरएम ने कहा कि खेल टाटा स्टील में जीवन जीने का एक तरीका है। इन क्षेत्रों में मुक्केबाजी जैसा खेल लाना सराहनीय है। इस तरह की चैंपियनशिप उभरते मुक्केबाजों और प्रतिभागियों को खेल का बारीकी से अध्ययन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। टाटा स्टील के नोवामुंडी बॉ¨क्सग सेंटर का अब विकसित होना शुरू हो गया है और मुझे उम्मीद है कि इस क्षेत्र से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जल्द ही दुनिया के सामने आएंगे। इस अवसर पर हेड जेडी व्यास, आरके वर्मा, तरुण मिश्रा, आर पी माली, पीके धल निर्मल भट्टाचार्जी, संजय दास समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।