- ओटीएस स्कीम को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा

LUCKNOW

ओटीएस स्कीम 30 जून को खत्म हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें सामने आया आई कि सिर्फ जोन तीन में टैक्स कलेक्शन की स्थिति बेहतर है। बाकी सात जोन में हालात ठीक नहीं हैं। जिससे नाराज नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि बिल देने में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी को निलंबित किया जाए।

यह रही स्िथति

जोन 1

जोन एक में 23016 आवासीय भवनों में से सिर्फ 3047 भवन स्वामियों ने टैक्स जमा किया। इसी तरह 1560 अनावासीय भवनों में से मात्र 158 भवन स्वामियों ने टैक्स जमा किया। जोन एक में आठ छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थाएं हैं, इनमें से किसी ने भी टैक्स जमा नहीं किया। सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी 262 भवनों में से मात्र छह भवन द्वारा गृहकर जमा किया गया है। इस संबंध में जोनल अधिकारी व कर अधीक्षक से जवाब मांगा गया है।

जोन 2

जोन दो में 25423 भवनों में से 2937 भवनों का ही कर जमा हुआ, वहीं 257 अनावासीय भवनों में से 81 भवनों का टैक्स जमा हुअा।

जोन 3

जोन तीन में 42499 आवासीय भवनों में 8683 भवनों तथा 3503 अनावासीय भवनों के सापेक्ष 656 भवनों का टैक्स जमा हुआ। इस जोन में टैक्स कलेक्शन की स्थिति खासी बेहतर रही।

जोन 4

जोन चार में 13764 आवासीय भवन के सापेक्ष 3176 तथा 1276 अनावासीय भवनों के सापेक्ष 553 भवनों का टैक्स जमा हुआ। 56 छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थाओं में से किसी ने भी टैक्स जमा नहीं किया।

जोन 5

जोन पांच में 17681 आवासीय भवन के सापेक्ष 3114 तथा 1626 अनावासीय भवन के सापेक्ष 274 भवनों का टैक्स जमा हुअा।

जोन 6

जोन छह में 84025 आवासीय भवन के सापेक्ष 7105 तथा 4502 अनावासीय भवन के सापेक्ष 398 भवनों का टैक्स जमा हुअा।

जोन 7

जोन सात में 28828 आवासीय भवनों के सापेक्ष 3895 तथा 2764 अनावासीय भवनों में से सिर्फ 712 का टैक्स जमा हुअा।

जोन 8

जोन आठ में 23302 भवनों में 5546 तथा 265 अनावासीय भवन के सापेक्ष 113 भवनों का टैक्स जमा हुआ।

अब ये होगी कार्रवाई

1-सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी भवनों द्वारा टैक्स जमा न करने पर उनके खाते सीज किए जाएंगे।

2-हर जोन में बड़े टैक्स बकाएदार के घर के बाहर बैंड-बाजा बजाया जाएगा। इसके लिए जोनवार दिन भी निर्धारित किए गए हैं।

किस दिन कहां बजेगा बाजा

जोन दिन

1 व 4 सोमवार

2 मंगलवार

3 बुधवार

5 व 8 गुरुवार

7 शुक्रवार

6 शनिवार