मेक्सिको (एएफपी)। मेक्सिको के चिपास में दो बंदूकधारियों ने एक मेक्सिकन पत्रकार को घर से ऑफिस जाने के दौरान गोलीमार कर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी शुक्रवार को एक अखबार ने दी। बता दें कि इस साल मेक्सिको में अब तक नौ पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। वॉचडॉग ग्रुप रिपोर्टर ऑफ बॉर्डर्स के मुताबिक, इस बार मारियो गोमेज़ नाम के मेक्सिकन पत्रकार को निशाना बनाया गया, वे 'ए हेराल्डो डी चीपास' अखबार में रिपोर्टर का काम करते थे। अखबार में उनके साथ काम करने वाले एक सहयोगी ने नाम न बताने के शर्त पर बताया कि मारियो ने हाल ही में धमकियां मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।'

विस्तृत जाँच का अनुरोध
समाचार पत्र ने बताया कि योजलोन शहर में एक सामान्य समाचार संवाददाता के रूप में काम करने वाले गोमेज ऑफिस के लिए अपने घर से निकले थे, तभी दो अज्ञात बंदूकधारी उनके पास पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून डाला। गोली लगने के बाद 35 वर्षीय गोमेज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित एक संपादकीय में उनके सहयोगियों ने लिखा, 'हमने इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढने के लिए एक विस्तृत जांच का आग्रह किया है।'

दक्षिण अफ्रीका में हो रहा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन, जानें दुनिया के लिया क्यों है खास

अगले हफ्ते रवांडा, यूगांडा और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी, ये होगा लक्ष्य

International News inextlive from World News Desk