अभियोजन पक्ष ने दाखिल की जमानत निरस्तीकरण अर्जी, सुनवाई 25 को

ALLAHABAD: विशेष न्यायधीश एमपीए एमएलए पवन कुमार तिवारी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ करेली व कर्नलगंज थाने में दर्ज मामलों में अभियोजन द्वारा जमानत निरस्तीकरण की अर्जी दी गयी है। कोर्ट ने बचाव पक्ष को अपना तर्क प्रस्तुत करने के लिए अवसर देते हुए सुनवाई तिथि 25 सितम्बर मुकर्रर की है। मामला राजू पाल हत्याकांड से संबंधित है। जिसमें महेन्द्र पटेल गवाह को डरा धमका कर जबरन शपथ पत्र मुकदमे प्रस्तुत कराया गया है। जमानत खारिज किए जाने की अर्जी जिला शासकीय अधिवक्ता राम अभिलाष सिंह ने दिया था। शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि अभियुक्त पर 75 मुकदमे है। जमानत का दुरुपयोग किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम को पत्र

जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चन्द्र अग्रहरि ने डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद की पेशी कल 15 सितम्बर को एमपी एमएलए कोर्ट में है। किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाएं।