-9 माह से 15 वर्ष तक के 15 लाख बच्चों को लगाया जाएगा टीका

BAREILLY :

हेल्थ विभाग बच्चों को खसरा और रुबेला जैसी जानलेवा बीमारियों बचाने के लिए 26 नवम्बर से अभियान चलाएगा। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएमओ डॉ। विनीत शुक्ला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। दीपा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए और रुबेला जैसे जानलेवा बीमारी से बचने के लिए स्कूलों में भी बच्चों का टीकाकरण ि1कया जाएगा।

गर्भवती महिला न करें नजरअंदाज

टीकाकरण की जानकारी देते हुए डॉ। प्रभाकर वर्धन ने बताया कि रुबेला को जर्मन मीजल्स भी कहते हैं। इससे शरीर में लाल चकत्ते पड़ जाते है। बच्चों के गले मे गाठें भी पड़ जाती है और गर्भवती महिला की रुबेला से गर्भपात भी हो जाती है। कई बार गर्भवती महिला को समय पर इलाज न कराया जाए तो उसके जो बच्चा होता है वह मंद बुद्धि अपंग और बच्चे का सिर छोटा आदि जैसे पैदा होते हैं। पुरुषों में रुबेला से घुटनों में दर्द रहता है। अभियान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है इसको नियमित टीकाकरण में जोड़ दिया जाएगा और जानलेवा बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। डिस्ट्रिक्ट के सभी सीएचसी और पीएचसी के साथ-साथ स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह, डीआईओएस डॉ। अचल मिश्रा, और पीयूष आदि मौजूद रहे।