एक्सक्लूसिव

-प्लास्टिक बैन पर नहीं की गई प्रभावी कार्रवाई, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के सहारे हो रहा प्रचार

-कूड़ा-कचरा साफ करने को लेकर सेलिब्रिटीज का लिया जा रहा सहारा, लेकिन रोड्स पर नहीं उठ रहा कूड़ा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। शहर में स्वच्छता की जांच के लिए केंद्रीय टीम कभी भी कानपुर आ सकती है। लेकिन शायद इस बार भी कानपुर टॉप-10 में स्थान नहीं बना सकेगा। इसके पीछे बड़ा कारण एक यह भी है कि शहर में जमीनी स्तर पर सफाई नहीं बल्कि प्रचार का सहारा लेकर शहर को स्वच्छ बताया जा रहा है। बता दें कि 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में कानपुर को 65वां स्थान मिला था। देश के 4203 शहरों को इस सर्वे में शामिल किया गया था।

सिटीजन फीडबैक के 1250 अंक

इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 5,000 अंकों का होगा। इसको 4 कैटेगिरी में बांटा गया है। इस बार सिटीजन फीडबैक के 1250 अंक होंगे। सर्वेक्षण टीम लोगों से सवाल करेगी, अगर सभी सवालों के जवाब लोग सही देंगे तो कानपुर को सीधे 1250 अंक मिल जाएंगे। शहर में सफाई, कम्यूनिटी ट्वॉयलेट, कूड़ा उठान, कूड़ा निस्तारण, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति की व्यवस्था, खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)) सहित अन्य सुविधाएं भी सर्वेक्षण में शामिल हैं और इनके अंक निर्धारित हैं।

6 गाडि़यां करेंगी प्रचार

स्वच्छता का संदेश देने के लिए वेडनसडे को नगर निगम मुख्यालय से 6 प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। प्रचार वाहनों में देश के नामचीन चेहरे और कानपुर की कई बड़ी शख्सियतें स्वच्छता और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का मैसेज देंगी।

-----------

ये सेलिब्रिटिज देंगी मैसेज

-राजू श्रीवास्तव, हास्य कलाकार

-बछेंद्री पाल, देश की पहली माउंटेनियर

-अंकित तिवारी, बालीवुड सिंगर

-आरपी सिंह, क्रिकेटर

-अनिरूद्ध मधेशिया, हास्य कलाकार

-फाल्गुनी राजानी(गुल्फाम कली), टीवी एक्ट्रेस

-जीतू गुप्ता, कॉमेडियन व टीवी एक्टर

-गुतांस कौर, सिंगर

- -अन्नू अवस्थी, हास्य कलाकार

------

सुविधाआें की हकीकत: एक नजर

कूड़ा निस्तारण- शहर में कूड़ा निस्तारण पूरी क्षमता से नहीं, भौंती डंपिंग ग्राउंड में हजारों टन कूड़ा डंप

कूड़ा उठान- शहर के 40 वार्डो में अब भी लगभग डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है।

कम्यूनिटी ट्वॉयलेट - 132 कम्यूनिटी ट्वॉयलेट बनवाए गए थे। जिसमें 72 ट्वॉयलेट अभी भी बंद पड़े है

ओडीएफ- ओडीएफ घोषित होने के बाद अब भी शहर में लोगों को खुले में शौच करते पकड़ा जा रहा

साफ-सफाई- अभी तक शहर में न तो कूड़ा घर खत्म किए गए और न ही नियमित सफाई की जा रही है

पॉलीथीन बैन - शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक की पॉलिथीन और प्लास्टिक डिस्पोजल आइटम्स बिक रहे