कानपुर। 'कबीर सिंह' को बाॅक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार को 17.10 करोड़ रुपये, रविवार को 17.84 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.07 करोड़ रुपये, बुधवार को 7.53 करोड़ रुपये और गुरुवार को 6.72 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कुल मिला कर फिल्म ने अब तक 213.20 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कारोबार पूरा कर लिया है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था।


इन ब्रेकरों के बाद भी स्मूथ चल रही कबीर सिंह
वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 78.78 करोड़ का व्यापार किया। कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी अपनी जगह बनाएगी। मालूम हो वर्ल्ड कप मैचों के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म पर क्रिकेट मैचों का कोई असर नहीं पड़ा। वर्ल्ड कप की वजह से जहां एक ओर सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। वहीं 'कबीर सिंह' देखने वालों के लिए टिकट विंडो पर लोगों की लाइन लगी रहती है। इसके साथ ही पिछले वीक में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टीकल 15' रिलीज हुई है। इस फिल्म के कारोबार का भी 'कबीर सिंह' पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। 'आर्टिकल 15' ने बुधवार तक कुल 31.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।



Kabir Singh Box Office Collection: रिलीज को 7 दिन पूरे, कमाई नहीं ले रही रुकने का नाम

Box Office Collection: जारी है Kabir Singh का जलवा तो Article 15 भी जमी, साधारण कमाई के साथ नंबर 3 पर Annabelle Comes Home

टाॅप ग्रासर्स लिस्ट में कबीर सिंह दूसरे स्थान पर
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की आंधी ला दी है। साल 2019 की सभी फिल्म के ग्रासिंग रेट की बात की जाए तो इनमें सबसे ऊपर 'उरी' है। 'उरी' साल की टाॅप ग्रासिंग फिल्म है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 'कबीर सिंह' है। वहीं तीसरे स्थान पर सलमान खान की 'भारत' और चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की 'केसरी' है। इसके अलावा पांचवी रैंक पर मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' है। कहा जा रहा है कि अपने तीसरे हफ्ते में 'कबीर सिंह' नंबर वन रैंक पर भी आ सकती है। ये बड़ी बात की है इसे रिलीज के तीसरे हफ्ते में 2000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk