-- 2013 में बनना शुरू हुई थी कैनाल पटरी मल्टीलेवल लेवल पार्किग

KANPUR: लंबे समय से लटकी केडीए की पहली मल्टीलेवल पार्किग कैनाल पटरी संडे को चालू हो गई। संडे को कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने मल्टीलेवल पार्किग का लोकार्पण किया। पार्किग बनाने व चालू करने में केडीए को 55 महीने का समय लग गया है। कैनाल पटरी पार्किग बनने की शुरूआत दिसंबर 2013 में हुई थी, कम्प्लीशन टारगेट अगस्त 2015 और प्रोजेक्ट कास्ट तकरीबन 8.24 करोड़ रखी गई थी।

लोअर व अपर बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर पर पार्किग के बाद इसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया। फ‌र्स्ट व सेकेंड फ्लोर पर ऑफिस के लिए 26-26 ऑफिस के लिए स्पेस है। यह भी कम्प्लीट हैं। पर इन्हें बेंचने में केडीए को सफलता नहीं मिली है। लोकार्पण के दौरान दौरान मेयर प्रमिला पाण्डेय, केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल, सेक्रेटरी केपी सिंह आदि मौजूद थे।

पार्किग प्रॉब्लम से मिलेगी राहत

कैनाल पटरी मल्टीलेवल पार्किग चालू होने से मालरोड, एक्सप्रेस रोड, बिरहाना रोड आदि मोहल्लों की समस्या कुछ हद तक कम हो जाने की संभावना है।

कार

2 घंटे-- 10 रुपए

4 घंटे- 20 रुपए

24 घंटे-- 50 रुपए

बाइक

2 घंटे-- 5 रुपए

4 घंटे-- 10 रुपए

24 घंटे-- 25 रुपए

मल्टीलेवल पार्किग

टोटल एरिया-- 2426.21 वर्ग मीटर

प्रोजेक्ट कास्ट-- 824.58 लाख

काम शुरू हुआ --16 दिसंबर, 2013

कम्प्लीशन टारगेट था- 14 अगस्त, 2015

चालू हुई-- 22 जुलाई, 2018

खर्च (ऑफिस कॉम्प्लेक्स सहित)हुए -- 1294.39 लाख

110 कारों की हो सकती है पार्किग

80 बाइक की हो सकती है पार्किग

52 ऑफिस हैं ऊपरी दो फ्लोर पर