- बर्रा निवासी है पीडि़त, पीरोड में है इंटरनेट कैफे, बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामला साइबर सेल भेजा

KANPUR : बजरिया में कैफे संचालक के साथ 96 हजार की ठगी हो गई। साइबर ठगों ने एसबीआई मिनी बैंक की फ्रैंचाइजी का झांसा देकर यह रकम हड़पी थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वेबसाइट पर देखा था विज्ञापन

बर्रा आठ निवासी आदित्य कुमार का पीरोड हरसहाय डिग्री कॉलेज के पास इंटरनेट कैफे है। आदित्य ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर संजीवनी बीसी ओआरजी की वेबसाइट पर एसबीआई मिनी बैंक की फ्रैंचाइजी का विज्ञापन देखा था। उन्होंने वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो अजय भगत नाम के युवक से बात हुई। उसने कहा कि फ्रैंचाइजी के लिए 15 हजार 600 रुपये जमा होने हैं। इसके बाद अजय ने ओवर ड्राफ्ट अकाउंट खुलवाने के लिए 50 हजार रुपये जमा करवाए और फिर लैपटॉप समेत अन्य सामान के लिए 30 हजार रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद से अजय का फोन स्विच ऑफ है। उसने परेशान होकर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।