तीन साल बाद कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगी माफ

मुंबई (ब्यूरो): हाल ही में कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के शो पर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम कपूर आहूजा, एक्ट्रेस जूही चावला और राजकुमार राव पहुंचे थे. इस शो पर जमकर मौज-मस्ती हुई पर इस बीच कपिल ने 2016 में किए गए अपने एक ट्वीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी भी मांगी.
 
'क्या यही हैं अच्छे दिन?'

दरअसल, 2016 में कपिल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर पीएम मोदी को टैग किया था. कपिल ने इस ट्वीट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपए का टैक्स देते हैं, फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें 'बीएमसी' को पांच लाख रुपए की घूस देनी पड़ेगी. उन्होंने पीएम से पूछा था, 'क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?' उनकी इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था.

सिद्धू ने भी मौके पर लगाया चौक

कपिल के शो पर पहुंचे राजकुमार राव कुछ वक्त वक्त पहले पीएम मोदी से मिले थे, जिसपर कपिल ने उनसे पूछा, 'क्या मेरे बारे में भी कोई बात हुई?' इसका जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा, 'कपिल, जब मैं पीएम मोदी से मिला, तो वह आपके बारे में सुनकर नाराज हो रहे थे. सुना है आपने कोई ट्वीट कर दिया था.' 

इसपर कपिल ने कहा, 'वो तो पुरानी बात है. ट्विटर परेशानी का नाम है. उसके लिए सॉरी मोदीजी.' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है.' इसपर कपिल ने भी सिद्धू
की टांग खींचते हुए कहा, 'आप भी तो पाकिस्तान गए थे.'

 

मुंबई (ब्यूरो): हाल ही में कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के शो पर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम कपूर आहूजा, एक्ट्रेस जूही चावला और राजकुमार राव पहुंचे थे। इस शो पर जमकर मौज-मस्ती हुई पर इस बीच कपिल ने 2016 में किए गए अपने एक ट्वीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी भी मांगी।

'क्या यही हैं अच्छे दिन?'

दरअसल, 2016 में कपिल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर पीएम मोदी को टैग किया था। कपिल ने इस ट्वीट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपए का टैक्स देते हैं, फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें 'बीएमसी' को पांच लाख रुपए की घूस देनी पड़ेगी। उन्होंने पीएम से पूछा था, 'क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?' उनकी इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था।

सिद्धू ने भी मौके पर लगाया चौका

कपिल के शो पर पहुंचे राजकुमार राव कुछ वक्त वक्त पहले पीएम मोदी से मिले थे, जिसपर कपिल ने उनसे पूछा, 'क्या मेरे बारे में भी कोई बात हुई?' इसका जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा, 'कपिल, जब मैं पीएम मोदी से मिला, तो वह आपके बारे में सुनकर नाराज हो रहे थे। सुना है आपने कोई ट्वीट कर दिया था।' 

इसपर कपिल ने कहा, 'वो तो पुरानी बात है. ट्विटर परेशानी का नाम है। उसके लिए सॉरी मोदीजी।' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है।' इसपर कपिल ने भी सिद्धू की टांग खींचते हुए कहा, 'आप भी तो पाकिस्तान गए थे।'

पीएम नरेंद्र मोदी से मिल कर कपिल शर्मा ने किया उनकी इस बात का खुलासा, जानें वो क्या है

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर दिखी राजकुमार राव की हाजिरजवाबी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk