feature@inext.co.in

KANPUR: दिग्गज सिनेस्टार रहे राजकपूर के आरके स्टूडियो को बेचने को लेकर आ रही खबरों के बीच करीना कपूर ने कहा है कि उनकी पीढ़ी की विरासत को वह आगे बढ़ाकर ले गई हैं। अब वह चाहती हैं कि उनके और कपूर खानदान के बच्चे विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लें। ये विरासत सिर्फ एक जमीन के टुकड़े तक ही लिमिटेड नहीं है।

तैमूर आगे लेकर जाएंगे राजकपूर के आर के स्टूडियो की विरासत: करीना

आरके स्टूडियों में बनेंगे अपार्टमेंट

लंबे वक्त से आरके स्टूडियो को लेकर परिवार में चल रही खींचतान के बाद इसे बेचे जाने को लेकर चर्चाएं जोरों पर रही हैं। खबरों के मुताबिक हाल ही में रियल इस्टेट कंपनी गोदरेज ने इसे खरीदने की बात भी कही है। खबरों के मुताबिक गोदरेज इस जगह पर रेसिडेंशियल बिल्डिंग खड़ी करने की प्लानिंग कर रहा है।

तैमूर आगे लेकर जाएंगे राजकपूर के आर के स्टूडियो की विरासत: करीना

करीना अब 'अंग्रेजी मीडियम' की पढ़ाई करेंगी, इरफान खान संग यहां शूटिंग शुरु

करीना अब 'अंग्रेजी मीडियम' की पढ़ाई करेंगी, इरफान खान संग यहां शूटिंग शुरु

विरासत आगे बढ़ाने की उम्मीद

एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'आरके स्टूडियो उनके परिवार का बैनर है जो उन सबके लिए हमेशा गर्व की बात रही है। स्टूडियो को राजकपूर विरासत के तौर पर अगली पीढ़ी को सौंप गए थे। इस विरासत को आगे बढ़ाने का काम खानदान की लड़कियों ने बखूबी निभाया है और अब यह काम रणबीर कपूर कर रहे हैं। हमारे बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे इस विरासत को शिखर पर पहुंचाएं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk