-विकास नगर डिपो में बनने वाले फ्लैट्स की केडीए ने कॉस्टिंग की

- 44.09 लाख में 2 बीएचके और 55.56 लाख में लोगों को मिलेगा थ्री बीएचके फ्लैट

KANPUR: केडीए और यूपीएसआरटीसी के ज्वाइंट वेंचर के रूप में विकास नगर डिपो में बनाए जा रहे फ्लैट को लांच करने की तैयारी तेज हो गई है। केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स के तहत विकास नगर डिपो में बनने वाले इन फ्लैट्स की कॉस्टिंग हो गई है। 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 44.09 लाख और 3 बीएचके फ्लैट के रेट 55.56 लाख फाइनल किए गए हैं। इसके अलावा सर्विस टैक्स भी चुकाना पड़ेगा।

एग्रीमेंट हुआ, रजिस्ट्री की

केडीए और यूपीएसआरटीसी के ज्वाइंटर वेंचर के रूप में विकास नगर बस डिपो में 1, 2 व 3 बीएचके फ्लैट, 8 मंजिला कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉडर्न बस स्टैंड बनेगा। इसी कॉमार्शियल एरिया के बूते पर केडीए ने 2 व 3 बीएचके के रेट कम किए हैं। 12 जनवरी को हुए एग्रीमेंट के मुताबिक वन बीएचके फ्लैट रोडवेज इम्प्लाइज के लिए होंगे। 2 व 3 बीएचके फ्लैट्स को केडीए एलॉट करेगा। इस प्रोजेक्ट में 624 टू और 626 थ्री बीएचके फ्लैट केडीए बनाएगा। इससे पहले केडीए ने रोडवेज को विकास नगर डिपो की 14700 स्क्वॉयर मीटर जमीन छोड़कर फ्रीहोल्ड रजिस्ट्री कर दी है। इस जमीन पर मॉडर्न बस स्टैंड व रोडवेज इम्प्लाइज के लिए फ्लैट बनने हैं। यह जमीन केडीए ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के समय केडीए ने लीज पर यूपीएसआरटीसी को दी थी।

2 बीएचके फ्लैट

एरिया- 1080 स्क्वॉयर फिट

सेल प्राइस- 44.09 लाख

3 बीएचके फ्लैट

एरिया- 1361 स्क्वॉयर फिट

सेल प्राइस- 55.56

टोटल फ्लैट- 626

(सर्विस टैक्स अलग से देना होगा)

एट ए ग्लांस

-3200 स्क्वॉयर मीटर एरिया में 80 वन बीएचके फ्लैट

-44450 स्क्वॉयर मीटर एरिया में 1250 टू व थ्री बीएचके फ्लैट

- 9024 स्क्वॉयर मीटर एरिया में कामार्शियल काम्प्लेक्स

- 11500 स्क्वॉयर मीटर एरिया में बस स्टैंड