dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : बारह ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को सुबह 5.35 बजे खोले जाएंगे। इसी के साथ चारोंधाम के कपाट खुलने की डेट और समय घोषित हो गई हैं। सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। गंगोत्री के पट सुबह 11.30 बजे खुलेंगे, वहीं यमुनोत्री मंदिर के पट सात मई को दोपहर 1.15 बजे खोले जायेंगे। इसके बाद 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। चारधाम की यात्रा करने वाले तैयार हो जाएं। बता दें कि चार मार्च को ही यह तय हो गया था कि केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट कब खोले जायेंगे। हालांकि, तब केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने की तिथियों और समय के बारे में ही जानकारी दी गई थी।  

शुभ मुहूर्त देखने के बाद निकाला गया समय

गौरतलब है कि ओंकारेश्वर मंदिर में वेदपाठियों, हकहकूकधारियों, बदरी-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ज्योतिष गणना के बाद शुभ मुहूर्त निकाला गया। चार मार्च को केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने औपचारिक घोषणा करते हुए बताया था कि कपाट नौ मई को सुबह 5.35 पर खोले जाएंगे। छह मई को परंपरानुसार ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी और इसके बाद उत्सव डोली केदारनाथ रवाना होगी। फाटा में रात को विश्राम के बाद डोली सात मई को गौरकुंड पहुंचगी और अगले दिन आठ मई केदारनाथ के लिए रवाना होगी।उधर, गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे। इसी दिन लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खोले जाएंगे। बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब में 15 से 20 फीट जमी है। सेना बर्फ हटाने का कार्य 25 अप्रैल से शुरू करेगी।

9 को केदारनाथ और 25 मई को खुलेंगे हेमकुड साहिब के कपाट

National News inextlive from India News Desk