- ट्यूजडे को पांच जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

dehradun@inext.co.in

DEHRADUNरुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली व भीमबली यात्रा पड़ाव स्लाइडिंग जोन बन चुके हैं, जिनमें बारिश के दौरान भूस्खलन एवं पत्थर गिर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बारिश के दौरान इन क्षेत्रों में यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। उधर, भारी बारिश के चलते चमोली जिले के चार ब्लॉकों के करीब 40 ग्रामीण पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे करीब सौ गांव प्रभावित हैं।

भारी से भारी बारिश की संभावना

प्रदेश में 32 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। उधर, कुमाऊं में वर्षा का दौर मंडे को तो कुछ कम हुआ है, लेकिन प्रभावित गांवों में आफत बरकरार है। देहरादून और मसूरी में दिनभर हल्के बादल छाये रहे जिससे अधिकतम तापमान नहीं चढ़ा। उत्तरकाशी, टिहरी एवं पौड़ी में कहीं-कहीं मध्यम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ट्यूजडे को प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश की संभावना है।