900 से ज्यादा शब्दों को किया है शामिल
बताया जा रहा है कि शब्दकोश के ताजा संस्करण में 900 से ज्यादा नये शब्दों को शामिल किया गया है. इनमें बीस फीसद से ज्यादा शब्द ऑनलाइन और सोशल मीडिया से लिये गये हैं. उदाहरण की बात करें तो ट्रॉल, कैटफिश, ट्विटरेट्टी, ट्वीटेबल, ट्वीटहर्ट, अनफ्रेंड, सेल्फी आदि इनमें प्रमुख हैं. ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी का यह नौवां संस्करण सोमवार को जारी किया गया है.

क्या कहते हैं पैटिक ह्वाइट
ऑक्सफोर्ड के इस नये संस्करण में इंडियन इंग्लिश (भारतीय अंग्रेजी) से 240 से ज्यादा शब्दों को शामिल किया गया है. इनमें कई शब्द जैसे कीमा, पापड़ और करी पत्ता भारतीय रसोई में आमतौर पर बोले जाते हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस स्थित ईएलटी डिक्शनरीज एंड रिफ्रेंस ग्रामर के प्रमुख पैटिक ह्वाइट ने बताया, ‘अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है और जाहिर तौर पर पूरी दुनिया में उसका प्रभाव है. इसी के साथ भारतीय खाना भी पूरे विश्व में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. शब्दों के वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल के लिए हमने इन्हें शब्दकोश में शामिल किया है.'

दुनिया भर से शब्दों को करते हैं स्कैन
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया, ‘साठ फीसद भारतीय अंग्रेजी शब्द हिंदी से लिये गये हैं. इन शब्दों को इनकी लोकप्रियता और प्रयोग के आधार पर शामिल किया गया है.' उन्होंने बताया कि वे दुनिया भर से नए शब्दों को स्कैन करते हैं. करीब 20 संपादकों और तकनीशियनों की टीम ईएलटी (इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग) शब्दकोश बनाने में जुटती है. ह्वाइट के अनुसार, ‘गत वर्षों में 900 से 1000 भारतीय शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किए गए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है कि एकसाथ 240 शब्दों को स्थान दिया गया है.’

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk