features@inext.co.in

लेक्चर खत्म होते-होते प्रोफेसर ने कहा कि कल आप सभी के लिए एक सरप्राइज एग्जाम है। उम्मीद करता हूं कि आप सब तैयारी करके आएंगे। अगले दिन सुबह प्रोफेसर क्लास में आए। क्लास के सभी बच्चे उत्सुकता से एग्जाम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। प्रोफेसर ने बच्चों को पेपर दे दिए और साफ-साफ कह दिया कि आपको पूरा पेपर सिर्फ इसमें ही लिखना है, इसके अलावा आपको ओर पेपर नहीं मिलेंगे। सभी बच्चों ने प्रश्न-पत्र देखा पर उसमें एक भी सवाल नहीं था। हां, प्रश्न-पत्र के बीच में एक छोटा सा काला डॉट था और सभी बच्चे उस काले डॉट को ही देख रहे थे।

विद्यार्थी यह सोच रहे थे कि अभी प्रोफेसर कुछ सवाल बोलेंगे, जिसका जवाब हमें इस पेपर में लिखना है, पर प्रोफेसर ने ऐसा नहीं किया और बताया कि सबको पेपर में जो दिख रहा है, उसके बारे में लिखना है। सभी ने अपने-अपने तरीके से उस काले डॉट के बारे में लिखा। समय समाप्त हुआ, तब प्रोफेसर ने सभी के पेपर ले लिए। किसी ने काले डॉट को परिभाषित किया था तो किसी ने काले डॉट के स्थान के बारे में लिखा था। किसी ने काले डॉट के पेपर में होनी की वजह लिखी थी किसी ने कुछ और। कुछ देर चुप रहकर प्रोफेसर ने आखिर इस काले डॉट का जवाब दिया।

मैंने आपको कोरा पेपर इसलिए दिया ताकि आप कुछ अच्छा सा सोच सकें और लिख सकें। किसी एक ने भी पेपर का जो सफेद हिस्सा था, उसके बारे में नहीं लिखा। सभी का ध्यान बस काले डॉट पर था और सभी ने उसी के बारे में लिखा।

सफल जीवन का मंत्र

लाइफ मंत्र: जीवन में सकारात्मक चीजों पर रखें अपना फोकस

फ्रेंड्स, यही तो होता है हमारे जीवन में। हम सिर्फ उन्हीं चीजों के बारे में सोचते हैं जो काले डॉट की तरह हैं। जैसे घर में पैसों की कमी, मेरे उस कलीग ने मुझे ऐसा क्यों कहा, परिवार के सदस्य के साथ जटिल रिश्ता, खुद का स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट को लेकर नकारात्मक नजरिया। अगर जिंदगी को ढंग से जीना है, तो जो सफेद हिस्सा है, उस बारे में सोचें।

काम की बात

लाइफ मंत्र: जीवन में सकारात्मक चीजों पर रखें अपना फोकस

1. हम हमारे जीवन में सिर्फ उन्हीं चीजों के बारे में पहले सोचते हैं जो चीजें नकारात्मक हैं।

2. अगर लाइफ में कुछ हासिल करना है, तो चीजों के सकारात्मक पक्ष पर अपना फोकस रखें।

बिना किसी को परखे धारणा न बनाएं, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर सफलता चाहते हैं तो कंफर्ट जोन से निकलें बाहर, बाज की कहानी से लें प्रेरणा

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk