बारिश के मौसम में अकसर आपकी गाड़ी रास्ते में धोखा दे देती हैं इसमें गाड़ी के महंगे और इम्पॉर्टेंट पार्टस के खराब होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं। इससे पहले आपके  साथ ऐसा हो और आपको बरसात में परेशान होना पड़े तो आप पहले से अलर्ट हो जाएं।

car 1:-बारिश में गाड़ी के इंजन में पानी पडऩे से इंजन के पार्ट खराब हो सकते हैं। पानी की वजह से केबल जाम हो जाता है।

 2:-इंजन के पार्टस में लगी ग्रीस भी बारिश के दिनों में हट जाती है। ऐसे में गाड़ी का मूवमेंट भारी होने लगता है, जिससे गाड़ी में प्रॉब्लम होने लगती है।

 3:-पानी पडऩे से इंजन जाम हो जाता है और  गाड़ी का एवरेज भी खराब हो जाता है।

 4:-बरसात में गाड़ी की टाइम से सर्विसिंग और प्रॉपर ग्रीसिंग होनी चाहिए।

 5:-अगर आप गाड़ी के पार्ट बदलवा रहे हों तो हमेशा गाड़ी में नए पार्ट ही लगवाएं। इससे गाड़ी में प्रॉब्लम नहीं आती है।

 6:-अगर गाड़ी घर पर खड़ी है तो उसे हमेशा कवर करके ही रखें। इससे गाड़ी पर पानी और धूल नहीं पड़ेगी।

 7:-बरसात में जाम वाले एरिया से निकलना अवॉइड करें।

 8:-कभी भी गाड़ी में रेस न लें, इससे ब्रेक शू खराब होने के पूरे चांसेस रहते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk