खरगापुर में सदर तहसील के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर सीएम ने की घोषणा

LUCKNOW:

प्रदेश में निवेश करने के लिए लोग लगातार सामने आ रहे हैं। एक लाख करोड़ का निवेश दिसंबर में होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही। वह खरगापुर में सदर तहसील के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जब उन्हें सत्ता मिली थी तब कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी। अपराध की वजह से इंडस्ट्रीज यहां से अपने कदम खींच रही थी। रोजगार न मिलने की वजह से युवक बंग्लुरू, दिल्ली और कोलकाता का रूख कर रहे थे, लेकिन डेढ़ साल में प्रदेश का माहौल बदल चुका है। इंवेस्टर्स समिट के बाद 75 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है। यह दिसंबर में और बढ़ेगा।

नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील के चक्कर

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने दो सौगात भी शहर को सौंपी। उन्होंने राजस्व की दो महत्वपूर्ण सेवाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा की। उन्होंने वरासत और हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने का एलान किया। वरासत के लिए आवेदकों को तहसील के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। हैसियत प्रमाण पत्र के लिए भी अब आवेदकों को नहीं भटकना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के 20 दिन के अंदर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, कानून मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, मंत्री स्वाति सिंह, राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।