-राज्य खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में युवा कल्याण निदेशालय व रायपुर स्पो‌र्ट्स कॉलेज में आयोजित हो रहे खेल महाकुंभ 2018 के सातवें चरण के खेलों में संडे को वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यूएसनगर को हरा दून फाइनल में

ब्वाइज कैटेरीज के अंडर-14 क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 25-16, 27-25 से, ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 25-22, 25-23 से, अल्मोड़ा ने चमोली को 25-8, 25-15 से और टिहरी ने देहरादून को 25-16, 23-25, 15-8 से हराया। वहीं अंडर-17 ब्वाइज के पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 25-22, 23-25, 19-25, 19-25 से हराकर फाइनल किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चमोली ने नैनीताल को 25-19, 25-19, 25-19 से हराया। इसी प्रकार से अंडर-19 ब्वाइज के पहले क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने चम्पावत को 25-19, 25-15 से, देहरादून ने पौड़ी को 25-22, 25-20, हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 25-14, 25-21, टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को 25-22, 26-24, 15-11 से हराया।

उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर

ग‌र्ल्स कैटेगरीज के सेमीफाइनल मुकाबलों में देहरादून ने टिहरी को 25-7, 25-4 से, पौड़ी ने ऊधमसिंह नगर को 25-16, 25-19, ऊधमसिंह नगर ने टिहरी को 25-8, 25-10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिनी स्टेडियम निदेशालय युवा कल्याण परिसर में आयोजित अंडर-14 ग‌र्ल्स कैटेरीज के फाइनल मुकाबलों में टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को 25-12, 25-14 से हराकर गोल्ड हासिल किया। पौड़ी ने हरिद्वार को 25-23, 25-19 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 ग‌र्ल्स के सेमीफाइनल में चमोली ने उत्तरकाशी को 25-19, 25-18 से, ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी को 25-19, 25-09 से और उत्तरकाशी ने पौड़ी को 25-10, 25-17 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

आज विजेताओं का सम्मान

बीती दो फरवरी से आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीमों को मंडे को मेयर सुनील उनियाल गामा मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा निदेशालय युवा कल्याण परिसर में पुरस्कृत करेंगे। इसी के साथ अंडर-14,17,19 कैटेगरीज के ग‌र्ल्स-ब्वाइज प्रतियोगिताओं का भी समापन हो जायेगा।