प्लेन से चीन पहुंचे किम

बीजिंग (एजेंसियां)। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन इस हफ्ते की शुरुआत में दूसरी बार चीन की यात्रा पर पहुंच गए। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि वे इस बार चीन अपनी परंपरागत ट्रेन से नहीं बल्कि प्लेन से पहुंचे। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम का विमान चीन में स्थित डालियान के एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। खास बात ये है कि पिछले 32 सालों में पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता ने विमान से विदेश यात्रा किया। बता दें कि जिस फ्लाइट से उन ने चीन का दौरा किया उसका आधिकारिक नाम गोशौक -1 है, लेकिन उत्तर कोरिया में उसे ‘एयरफोर्स उन’के नाम से भी जाना जाता है।

अपनी परंपरागत ट्रेन छोड़कर किम जोंग उन प्लेन से पहुंचे चीन

उत्तर कोरिया में इसी प्लेन से कहीं जाते हैं किम

सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, किम इस प्लेन का इस्तेमाल अपने देश में अलग अलग जगहों पर जाने के लिए करते हैं। आधिकारिक तौर पर विमान के अंदर की तस्वीरें कभी सार्वजनिक नहीं की जाती हैं, लेकिन नार्थ कोरिया की एक सरकारी न्यूज एजेंसी ने कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसमें किम फ्लाइट में बैठे खिड़की से बाहर की ओर देख रहे हैं।

अपनी परंपरागत ट्रेन छोड़कर किम जोंग उन प्लेन से पहुंचे चीन

समुद्री तट पर टहलते हुए नजर आए दोनों नेता

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने अपने फुटेज में चिनफिंग और किम को पश्चिमोत्तर शहर डालियान में समुद्र तट पर चहलकदमी करते हुए दिखाया। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत में मशगूल दिखे। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं की सोमवार और मंगलवार को वार्ता हुई। इस दौरान चिनफिंग ने कहा, 'मेरे और किम के बीच पहली मुलाकात के बाद चीन और उत्तर कोरिया के संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप के हालात में सकारात्मक प्रगति हुई है।' जबकि किम ने कहा, 'मेरे और चिनफिंग की ऐतिहासिक मुलाकात के बाद ये सकारात्मक नतीजे निकलकर सामने आए।'

अपनी परंपरागत ट्रेन छोड़कर किम जोंग उन प्लेन से पहुंचे चीन

ट्रेन की परंपरा को किम ने किया खत्म

बता दें कि किम जोंग उन के पिता और दादा इससे पहले विदेश यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी निजी ट्रेन का इस्तेमाल करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग इल (किम के पिता) विमान से विदेश यात्रा इसलिए नहीं करते थे क्योंकि उन्हें सुरक्षा का खतरा होता था, लेकिन इस परंपरा को उनके बेटे किम जोंग उन ने इस दौरे में खत्म कर दिया, उन्होंने चीन जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल किया।

International News inextlive from World News Desk