कानपुर। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की ट्रेलर रिलीज के वक्त इसके ब्लाॅक बस्टर होने के बारे में प्रीडिक्ट किया जा रहा था पर फिल्म की चार दिनों की कमाई और ऐनालिस्टों के मुताबिक तो बाॅक्स ऑफिस पर इसका हाल दिन पर दिन बुरा ही होते जा रहा है। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने भले ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली हो पर इसका बजट निकल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। फिल्म को दीपावली की छुट्टीयों ने 100 करोडी़ बनने में काफी मदद की है मगर अब इसका बजट निकल पाएगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

box office collection: 3 दिन में 100 करोड़ी बन कर भी नहीं टिक पा रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां',इस वजह से हुआ बुरा हाल

इतनी कमाई के बावजूद नहीं टिक पा रही

फिल्म 8 अक्टूबर यानी की गुरुवार को रिलीज हुई है। रिलीज के बाद पहले ही दिन इसने बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। फिल्म ने गुरुवार को 50 करोड़ रुपये तो शुक्रवार को 28.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 22.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फिल्म ने तीन दिनों में ही कुल 101 करोड़ रुपये का कारोबार कर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3'  का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। दरअसल 'रेस 3' ने भी सिर्फ तीन दिनों के अंदर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का रिकाॅर्ड बनाया था। मालूम हो कि 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो कर भी फिल्म ने तीन दिन में सिर्फ इतनी ही कमाई की है।

box office collection: 3 दिन में 100 करोड़ी बन कर भी नहीं टिक पा रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां',इस वजह से हुआ बुरा हाल

इस वजह से हो रहा बुरा हाल

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' से रिलीज के बाद जिस कमाई की उम्मीद की जा रही थी उस पर फिल्म खरी तो नहीं उतर पाई है। इस पर ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां दिन पर दिन कमजोर होती दिख रही है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म का हाल बुरा होते जा रहा है। पांचवे दिन फिल्म का बाॅक्स ऑफिस पर टिकना कठिन दिखाई दे रहा है।' कहा जा रहा है कि फिल्म सोमवार को ताबड़तोड़ कमाई के मामले में पहले दिन की तरह दोबारा वापसी शायद न कर पाए। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म अपनी मेकिंग की लागत भी निकालने में समर्थ साबित होगी या नहीं।

box office collection: 3 दिन में 100 करोड़ी बन कर भी नहीं टिक पा रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां',इस वजह से हुआ बुरा हाल

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को तोड़ना होगा बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान ही की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

आमिर खान सहित पीएम मोदी संग इन बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने की बातचीत, सामने रखी इंडस्ट्री की ये मांग

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk