कानपुर। जी हां आज देश में बकरीद, ईद-उल-अजहा मनाए जाने से स्कूल-काॅलेज और कार्यालयों अादि में भी छुट्टी है। ऐसे में अधिकांश लोग आज कुछ खास प्लान बना सकते हैं लेकिन ऐसा न हो कि ये मौसम उनके प्लान पर पानी फेर दे। इसलिए मौसम का मिजाज देखना जरूरी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी चार दिन तक मानसून यूपी समेत कई राज्यों में मेहरबान रहेगा। पूर्वी व पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम का मिजाज देखकर ही करें प्लान,यूपी समेत इन 13 राज्यों में आज झमाझम बारिश!

अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज देश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है। गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश,  पश्चिम बंगाल, सिक्किम,  ओडिशा के तटीय इलाकों में आज भारी बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ के भी अधिकांश इलाके बारिश से सराबोर रह सकते हैं। दूसरे राज्यों में भी छुटपुट बारिश हो सकती हैं।

अलर्ट! उत्तर और मध्य भारत में आज भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें संडे को किन इलाकों में होगी भारी बारिश

National News inextlive from India News Desk