कानपुर। उत्तर और मध्य भारत के कई इलाके बीते रविवार और सोमवार को बारिश से सराबाेर रहे हैं। ऐसे में जिन इलाकों में बारिश हुई है वहां मौसम सुहाना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। विदर्भ में सबसे ज्यादा खराब मौसम रहने की आशंका जताई है। यहां के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण, गोवा और असम में अलग जगहों पर भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

अलर्ट! उत्तर और मध्य भारत में आज भारी बारिश के आसार

कल भी ये इलाके रहेंगे बारिश से सराबोर

इसके अलावा मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा,  पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, झारखंड में भी आज बारिश की उम्मीद है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक राज्य के कई इलाकों के बारिश में सराबोर रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञनिकों ने पश्चिम और पूर्वी मध्य अरब में भी मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। वहीं कल भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात,  कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है।

बाहर निकलने से पहले जान लें आज भी नहीं है इन इलाकों में राहत, भारी बारिश के आसार

National News inextlive from India News Desk