-बलनीरेबल व क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग

सी-विजिल एप पर आई इस दौरान 857 कंपलेंस

 

DEHRADUN: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 18 मार्च तक सी-विजिल एप पर कुल 857 कंप्लेंस प्राप्त हुई हैं. सभी का डिस्पोजल करा दिया गया है. 87 परसेंट कंप्लेन का डिस्पोजल 100 मिनट के भीतर करा दिया गया. टोल फ्री नंबर 1950 पर 33 हजार कॉल रिसीव हुई हैं. ट्यूजडे को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या जावलकर ने यह जानकारी दी. सीईओ ने बताया कि वलनीरेबल व क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर मतदान के दिन वेबकास्टिंग की जाएगी.

मुख्य बातें

-आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 13646 लीटर शराब जब्त

-ऊधमसिंहनगर में 25 लाख 75 हजार 200 रुपए व चम्पावत में एक लाख 18 हजार 950 रुपए की नगदी जब्त.

-एकाउंट में संदिग्ध एक्टिविटीज की बैंकों को देनी होगी जानकारी

राज्य में कुल 11235 बूथ
सीईओ ने बताया कि राज्य में 11235 पोलिंग बूथ्स हैं. इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. आक्सीलरी बूथ का भी प्रावधान किया जाएगा. ईवीएम को जिन वाहनों में ले जाया जाएगा, उनकी जीपीएस टै्रकिंग की जाएगी. ईवीएम के फ‌र्स्ट फेज का रेंडमाइजेशन हो चुका है. इस बार शत-प्रतिशत वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

5 क्विक रिस्पॉन्स टीमें
सीईओ ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ को-ऑर्डिनेट किया गया है. जौलीग्रांट, पंतगनर व पिथौरागढ़ में एयर इंटेलीजेंस यूनिट बनाई गई हैं. 5 क्विक रिस्पॉन्स यूनिट्स गठित की गई हैं. अल्मोड़ा में एक व अन्य लोकसभा क्षेत्रों में 2-2 खर्च ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. कुल 9 खर्च ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.

मुख्य बिन्दु

-10 विधानसभा क्षेत्र खर्च के हिसाब से संवेदनशील के तौर पर चिन्हित.

-इनमें नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में 6, हरिद्वार में 2, टिहरी व पौड़ी में 1-1 शामिल हैं.

-खर्च पर नजर रखने के लिए कुल 730 टीमें गठित

-इनमें एफएसटी 249, एसएसटी 215, वीएसटी 126, वीवीटी 70 व एकाउंट की 70 टीमें शामिल