ईपीएफओ की नयी सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि ऑग्रेनाईजेशन ने अपने करीब पांच करोड़ की सुविधा के लिए अब एक और ऑनलाइन सुविधा देने का निर्ण किया है। इसके तहत कर्मचारी घर बैठे ना सिर्फ अपना भविष्यनिधि बैलेंस चैक कर सकेंगे बल्कि अपनी अपडेट पास बुक का भी हिसाब किताब जान सकेंगे। इस जानकारी के लिए उन्हें बस कुछ छोटे छोटे आसान स्टेप फॉलो करने होगे।
इस मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से निकाला जा सकेगा PF

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना pf बैलेंस

कैसे जाने अपना पीएफ बैलेंस
स्टेप वन सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जायें।
स्टेप टू इस साइट को ओपन करते ही ऊपर राइट कॉर्नर पर ई पासबुक का लिंक दिखाई देगा, इसे क्लिक करें।
स्टेप थ्री लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपसे आपका यूएएन नंबर और पासवर्ड मांगा जायेगा।  
स्टेप फोर यूएएन और पासवर्ड डाल कर लॉगइन पर क्लिक करते ही आपके सामने सारे डिटेल आ जायेंगे।
स्टेप फाइव यहां आप अपना बैलेंस तो चेक कर ही सकते हैं साथ ही पासबुक भी अपडेट करने की मांग कर सकते हैं।
स्टेप सिक्स पासबुक के लिए इस पेज पर डाउनलोड पासबुक का आप्शन होगा उसे क्लिक करें। आपको एक मैसेज मिलेगा की 48 से 72 घंटे के भीतर यहीं पर आपको अपडेटेड पासेबुक मिलेगी।
स्टेप सेवेन इसी प्रक्रिया से दिए गए समय के बाद पेज पर जायें और अपनी अपडेटेट पासबुक देख लें।
 भविष्य निधि निकालने की प्रक्रिया हुई और आसान

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना pf बैलेंस

खास बात
ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को पूरा करने से पहले आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड मालूम होना चाहिए। अगर आपके पास यूएएन नंबर आदि नहीं है तो आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर (Know your UAN status) पर क्लिक करके यूएएन जनरेट कर सकते हैंआप ईपीएफओ की एप्प m-epf के जरिए भी ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका यूएएन एक्टिवेट नहीं हुआ है तो आप 77382-99899 पर एसएमएस कर सकते हैं। टाइप करें EPFOHO स्पेस देकर UAN, आपका 22 अंकों का पीएफ नंबर।
PF बैलेंस जानने के तीन आसान तरीके

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk