कानपुर। अमरीश पुरी भले ही बॉलीवुड के सबसे बडे़ खलनायकों में से एक हैं पर वो फिल्म जगत में हीरो बनने की इच्छा से आए थे। अमरीश फिल्मों में हीरो तो नहीं बन पाए पर बतौर विलेन उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अपने पहले स्क्रिन टेस्ट में अमरीश फेल हो गए थे। अमरीश को एक्टिंग से इतना प्यार था कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। एमप्लॉई स्टेट इनस्योरेंट कॉरपोरेशन के साथ काम करते-करते उन्होंने अपनी एक्टिंग जारी रखी। वो पृथ्वी थियेटर में बतौर एक्टर एक्टिंग भी करते थे।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में अमरीश पुरी को स्टेज एक्टर के रूप में खूब नाम मिला और उन्होंने 1979 में इसके लिए संगीत नाटक अकाडमी अवॉर्ड भी जीता। अमरीश पुरी ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अमरीश फिल्मों में 30 साल के बाद डेब्यू कर पाए। इन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म 'शांतनु कोर्ट चलू आहे' से कदम रखा। इनकी पहली हिंदी फिल्म थी 'रेश्मा और शेरा' थी जो 1972 में रिलीज हुई थी।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अमरीश ने हिंदी के अलावा छह भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अमरीश ने हिंदी, पुरी, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तेलगु फिल्मों में अभिनय किया है। कुल मिला कर अमरीश करीब 400 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अमरीश पुरी ने हॉलीवुड के जाने माने निर्देशन स्टीवेन स्पीलबर्ग की फिल्म इंडियाना जोन्स में भी काम किया है। इस फिल्म में अमरीश पुरी एक ठगी बाबा के करिदार में थे। स्पीलबर्ग ने मिड की की रिपोर्ट के मुताबिक कहा था, 'अमरीश इज माई फेवरेट विलेन।'

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- इंडियाना जोन्स के लिए अमरीश पुरी ने पहली बार बडे़ पर्दे पर अपना सिर मुंडवाया था। अमरीश को इस अवतार में देख बॉलीवुड में भी यही ट्रेंड फॉलो होने लगा था।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अमरीश पुरी को हमेशा से तरह-तरह की हैट लगाने का शौक रहा। उनके पास हैट्स का काफी बडा़ कलेक्शन भी था। अमरीश पुरी हैट के इतने बडे़ दीवाने थे कि उन्होंने लगभग 200 हैट्स दुनिया भर में घूम-घूम कर खरीदी थी।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- अमरीश पुरी आखिरी बार 2006 में फिल्म कच्ची सड़क में नजर आए थे। संजय डी सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बतौर लीड कलाकार अमरीश पुरी के साथ मिथुन चक्रवर्ती और राहुल देव भी थे। अमरीश पुरी फिल्म में हसन के किरदार में दिखे थे।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

- कच्ची सड़क अमरीश पुरी की आखिरी फिल्म थी जिसमें वो दिखे। मुंबई में 12 जनवरी, 2005 को बॉलीवुड का ये मशहूर खलनायक हमे हमेशा के लिए अलविदा कह गया। आज अमरीश पुरी भले ही हमारे बीच न हो पर फिल्मों में उनकी खलनायकी हमे हमेशा उनकी याद दिलाएगी।

इन बेहतरीन खलनायकों के रोल में जिंदा हैं अमरीश पुरी,बन गए थे स्टीवेन स्पीलबर्ग की पहली पसंद

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक, जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टार एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk