कानपुर। तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास महज 19 साल की हैं और चेन्नई के लोयोला कॉलेज से फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं। अनुकृति एक इंटरप्रेटर बनना चाहती हैं।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- भले ही अनुकृति इंटरप्रेटर बनना चाहती हों पर एक्टिंग और मॉडलिंग का भी उन्हें बहुत शौक है। आईएएनएस के मुताबिक अनुकृति को कैमरा फेस करना बहुत पसंद है। ये बात उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- अनुकृति अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब हैं क्योंकि उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की है। अनुकृति का मानना है कि वो यहां तक सिर्फ अपनी मेहनत और लगन की वजह से नहीं बल्कि अपनी मां की वजह से पहुंची हैं।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- अनुकृति एथलेटिक्स में भी रूची रखती हैं। अनुकृति के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे की उन्होंने राज्य स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग भी लिया है।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- अनुकृति बाइक राइडिंग करना, घूमना-फिरना काफी पसंद हैं। अनुकृति अपनी रोजाना की जिंदगी से कुछ अलग और नया ढूंढ नकालने में एक्सपर्ट हैं। दरअसल उन्हें नई चीजों को खोजना और करना बहुत अच्छा लगता है।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- फेमिना मिस इंडिया 2018 में भाग लेने से पहले अनुकृति मिस तमिलनाडु भी रह चुकी हैं। मालूम हो कि फेमिन मिस इंडिया का ताज अनुकृति को मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने पहनाया।

कौन हैं अनुकृति वास जिनके सिर सजा मिस इंडिया का ताज

- अनुकृति की इंस्टाग्राम फॉलोवर्स जान कर हैरान हो जाएंगे। अनुकृति के 48 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर हैं। उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें बयां कर रही हैं कि उन्हें कैमरे से कितना प्यार है।

मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास के सिर रखा मिस इंडिया फेमिना 2018 का ताज, जानें कौन हैं और क्या करती हैं

फेमिना मिस इंडिया 2018 के मंच पर करीना कपूर ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस, फोटो खिंचवाने से इसलिए कर दिया मना

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk