एक कॉलेज के स्टूडेंट को कर दिया गया था सस्पेंड, दूसरे को छोड़ देने पर हुआ बवाल

PRAYAGRAJ: कुल भाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में शनिवार को बीबीए की परीक्षा के दौरान नकल करते एक छात्र के पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ. उसे निष्कासित कर दिये जाने पर छात्र गुट आपस में भिड़ गये. इसमें दो छात्रों को चोटें आयी हैं.

एकतरफा कार्रवाई का आरोप

छात्रों की मानें तो शनिवार को टीचर ने कुलभास्कर के एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा. उसे निष्कासित नहीं किया गया. इसमें नैनी एरिया में स्थित एक कॉलेज का भी सेंटर बना था. इस सेंटर के छात्र विरोध पर उतर आए. उनका कहना था कि जब हमारे इंस्टीट्यूट के छात्र को नकल में निष्कासित किया गया तो कुलभाष्कर के साथ ही ऐसा ही क्यों नहीं किया जा रहा. इसी को लेकर दोनों कॉलेज के छात्र आमने सामने आ गए. एक दूसरे पर नकल का आरोप लगाकर कॉलेज में जमकर हंगामा किया. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनो कॉलेजों के छात्रों में संघर्ष हो गया. दर्जनों की संख्या में पहुंचे हास्टल के छात्रों ने लोहे के राड, डंडे से हमला कर दिया. कुलभास्कर कॉलेज में भी मारपीट हुई. गाजीपुर निवासी बीबीए छात्र राजू यादव व अभिषेक तिवारी को काफी चोटें आई. जार्जटाउन पुलिस ने पहुंच मारपीट कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया. राजू को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर जार्जटाउन सुनील सिंह के मुताबिक फोर्स पहुंची तो छात्र भाग खड़े हुए. एक छात्र को पूछताछ के लिए लाया गया था. किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.