-आगरा का ताजमहल नहीं प्रयागराज का कुंभ है विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

akhil.kumar@inext.co.in
PRAYAGRAJ: विदेशी सैलानियों को ऐतहासिक कुंभ भा गया है। रोजाना लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। विभिन्न कैंपों में ठहरे विदेशी पर्यटक दिनभर आस्था के सैलाब से लबरेज होकर कुंभ मेले का भ्रमण कर रहे हैं। दीवानगी ऐसी कि लंबी दूरियों को पैदल नाप रहे विदेशी पर्यटकों को न धूल की फिक्र है न धूप की। ज्यादातर पर्यटक यूरोपियन देशों से हैं। वहीं रूस, जापान और चीन के टूरिस्ट्स की संख्या भी कम नहीं है।

कुंभ के दौरान ताजमहल हो गया पीछे
कुंभ के सेक्टर-14 में एक वेज रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट कर रहे यूक्रेन के पर्यटक दल ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि कुंभ का दिव्य आयोजन उनके लिए किसी कौतूहल से कम नहीं है। उनके देश में तो इतने बड़े स्तर पर आयोजन नहीं होते हैं। युवा विदेशियों में शामिल महिला रो ने बताया कि बेशक ताजमहल एक खूबसूरत इमारत है किंतु कुंभ मेले में प्रवास का अनुभव अविस्मरणीय हैं।

इन देशों से पर्यटक

-यूरोपियन देशों से सबसे ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैं।

-अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, फ्रांस, कनाडा, इटली, कोलंबिया, बेल्जियम, रूस, चीन,

अखाड़े और शाही स्नान देखने की ललक
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि विदेश की कई यूनीवर्सिटीज के स्कॉलर कुंभ पर रिसर्च कर रहे हैं। ज्यादातर अखाड़ों और शाही स्नान से प्रभावित होकर मेरठ आ रहे हैं। फोटोग्राफी का शौक भी पर्यटकों को कुंभ की ओर खींच रहा है।

भा गया कुंभ
अमेजिंग है कुंभ हमने अब से पहले कभी इतनी बड़ी भीड़ एक साथ नहीं देखी। हमें साधुओं के प्रवचन बहुत प्रभावित कर रहे हैं। -रिचर्ड, यूक्रेन

बेहद आकर्षक और आश्चर्यजनक है यह आयोजन। एक साथ रहना, एक साथ खाना, कल्पनातीत है यह कुंभ। हम बहुत खुश हैं। रो, यूक्रेन

इंडिया में मेरा पहली बार आना हुआ और कुंभ का बेहतरीन नजारा हमें प्रभावित कर रहा है। मैं अब हर बार कुंभ में आना चाहूंगा। समय मिला तो ताजमहल भी देखूंगा। -सिज्लर, यूक्रेन

अध्यात्म का संगम, कुंभ का नजारा। दुनिया में यदि कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। हमें हमेशा कुंभ का इंतजार रहेगा। आगरा का ताजमहल एक बेहतर इमारत है। -एलेक्स, रूस

मैं बिजनेसमैन हूं, भारत आती रहती हूं। कुंभ का आयोजन आश्चर्यजनक और रोचक है। यहां साफ-सफाई और व्यवस्थाओं ने मन मोह लिया। -इवोना, पोलैंड

भारत आने से पहले अंदाजा नहीं लगाया था कि कुंभ इतना रोमांचक होगा। ताजमहल की खूबसूरती अपनी जगह पर कुंभ अपनी जगह पर है। -मार्चीन, पोलैंड