एक के बाद हुई घटना की सूचना पर सुरक्षा के लिए भागते रहे जवान

मेला क्षेत्र में जवानों ने किया मॉक ड्रिल

PRAYAGRAJ: दिन शुक्रवार। दोपहर के करीब एक बज रहे थे। कुंभ मेला सेक्टर सात में चौकस भीड़ थी। अचानक वायरलेस पर खबर आई कि भीड़ के बीच विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही अधिकारी से लेकर जवान तक मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिए। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया। घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया गया। चौंकिए मत, मेला में ऐसा कुछ नहीं हुआ। दरअसल हम बात कर रहे हैं कुंभ मेला में सुरक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा किए गए मॉक ड्रिल की।

रीयल घटना की तरह संभाला मोर्चा

आतंकी घटनाओं व आतंकियों से निपटने का रिहर्सल समाप्त हुआ तो खबर आई कि संगम में नाव डूब गई है। इस पर कई श्रद्धालु सवार थे। इस पर रीयल घटना की तरह भागते हुए अधिकारी, जल पुलिस व गोताखोर संगम पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिए। इतने में मैसेज आया कि बाबा के बाड़े में आग लग गई है। इस पर भी बड़े एक्टिव अंदाज में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और मौजूद संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का रिहर्सल किया। इतना ही नहीं मेले में भगदड़ होने पर कि तरह से जवान मोर्चा संभालेंगे इस पर भी मॉक ड्रिल किया गया। फिर एक प्रायोजित तरीके से भगदड़ करवाई गई। जवानों ने इसे बड़े खूबसूरती से कंट्रोल करने का प्रयास किया। खैर ईश्वर न करे इस तरह की कोई बात मेले में हो। हो भी तो जवान इतने ही मुस्तैद मिलें। मॉक ड्रिल के मौके पर डीआईजी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना नीरज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/जल पुलिस ओम प्रकाश सिंह सहित पीएसी, आरएफ सहित तमाम फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे।