-कुंभ के दौरान प्रयाग के मार्गो पर टोल टैक्स न लिए जाने के निर्देश

ALLAHABAD: कुंभ का आयोजन प्रयाग की धरती पर पर होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन साबित होगा। इस दौरान गंगा-यमुना में जो जल आएगा, वह अत्यंत शुद्ध होगा। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में कुंभ के कार्यो की समीक्षा बैठक में कहा।

बैठक में सीएम बोले

-मेला क्षेत्र में बनेंगे 15 लाख शौचालय।

-किसी अंजान व्यक्ति को प्रवेश परिचय के बाद ही दें।

-मेले सहित शहर में सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

-श्रद्धालुओं को कम पैदल चलना पड़े इसलिए सभी पार्किंग स्थल मेला एरिया से पांच किमी दायरे में होंगे।

-कुंभ अवधि केदौरान प्रयाग आने वाले मार्गो पर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।

साधुओं का हुआ सम्मान

बैठक के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने संत महात्माओं का पुष्प व अंगवस्त्रम से सम्मान किया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी की कार्यशैली और परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके सहयोग और उत्तम व्यवहार के लिए सीएम को धन्यवाद दिया।