- कैंट स्टेशन पर प्रॉपर शंटिंग न होने से प्लेटफॉर्म पर घंटों खड़ी रहती हैं ट्रेंस

VARANASI:

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को इन दिनों शंटमैन की कमी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। हालत यह है कि विभिन्न डेस्टिनेशंस से कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफॉ‌र्म्स पर आकर खत्म हो गई कई ट्रेंस को वॉशिंग लाइन सहित यार्ड तक ले जाने वाले कर्मचारियों का अभाव है। कमी के चलते लोको इंजन को भी घुमाने में प्रॉब्लम हो रही है। इसका सीधा इफेक्ट ट्रेन ऑपरेशन पर पड़ रहा है। एसएस ऑफिस के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेंस घंटों प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहीं। ट्रेंस की मार्शलिंग करने वाले शंटमेन ने आवाज उठाई कि वे लोग लाल-हरी झंडी दिखाये जाने के बाद ही शंटिंग करेंगे। आपको बता दें किक वे अक्सर स्थानीय स्टेशन मास्टर के कहने पर ट्रेंस की शंटिंग कर देते हैं। लेकिन कोई चूक होने पर सजा उन्हें ही भुगतनी पड़ती है। उधर प्रॉपर स्टेशन पर शंटिंग न होने से कई ट्रेंस को घंटों प्लेटफॉर्मो से यार्ड में जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते दूसरे दिशाओं से आने वाली दर्जनों ट्रेंस को रोड साइड के स्टेशन लोहता, चौखण्डी, शिवपुर, बाबतपुर, काशी, व्यासनगर स्टेशन पर रोककर रखा गया।