RANCHI: पिछले दिनों गिरफ्तार महिला नक्सली गीता बेसरा व बहामुनि सोरेन ने कई टॉपमोस्ट उग्रवादियों के राज खोल दिए हैं। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(एनआइए) की टीम इनसे फिलहाल पूछताछ कर रही है। एनआइए जल्द ही पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर कार्रवाई करेगी। गौरतलब हो कि विगत दिनों मधुबन थाना क्षेत्र के अकबकीटांड़ से सुनील मांझी, गीता बेसरा व बालो हांसदा समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एनआइए ने आधार कार्ड, एटीएम आदि बरामद किया था। एनआइए ने गीता बेसरा व बहामुनि सोरेन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।

पहले भी पूछताछ में मिली थी सफलता

एनआइए ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान एनआईए टीम को कई बड़े नक्सलियों तक पहुंचने के सुराग भी मिले थे। गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद मामले में कई ऐसे सुराग मिले कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को ताबड़तोड़ सफलता मिलती चली गई थी। गिरिडीह के मधुबन व डुमरी थाना में दर्ज दो नक्सली मामले की भी जांच की गई थी।